Super Commando Dhruva Birthday
22 अप्रैल
अपने कैप्टन - राज कॉमिक्स के सुपरस्टार सुपरहीरो " सुपर कमांडो ध्रुव " का जन्मदिन।और
◉आखिरी ध्रुव
ये वो कॉमिक्स हैं जिनमें 22 अप्रैल का ध्रुव के जन्मदिन के रूप में जिक्र है, खासतौर पे इस श्रृंखला के दूसरे भाग - "आखिरी ध्रुव" में।
आर्टवर्क मेरी नजर में काफी औसत है और कहानी में बड़े जटिल दाँव पेंच जो कई बार बोझिल भी लगते हैं, क्योंकि यह Time Machine और future पे based है। पर इस खास event की वजह से संग्रहणीय हो जाती है, इसलिए reprint होने पर आप ध्रुव के फैन होने के नाते जरूर लें।
क्या आपने पढ़ी है यह श्रृंखला ?
___________________________________
संजय गुप्ता की पेशकश-
कथा एवं- चित्रांकन - Anupam Sinha
इंकिंग- जगदीश, नरेश, लक्ष्मीन, विनीत
इफैक्ट्स - साहिल, प्रवीण सिंह, शादाब, खुशीराम
डिजिटल कैलीग्राफी - अमित कठेरिया
संपादक - मनीष गुप्ता
सह संपादक- मंदार
_____________________________________