Super Commando Dhruva Birthday special post

Super Commando Dhruva Birthday

22 अप्रैल

अपने कैप्टन - राज कॉमिक्स के सुपरस्टार सुपरहीरो " सुपर कमांडो ध्रुव " का जन्मदिन।


◉ध्रुविष्य
और 
      ◉आखिरी ध्रुव

ये वो कॉमिक्स हैं जिनमें 22 अप्रैल का ध्रुव के जन्मदिन के रूप में जिक्र है, खासतौर पे इस श्रृंखला के दूसरे भाग - "आखिरी ध्रुव" में।



आर्टवर्क मेरी नजर में काफी औसत है और कहानी में बड़े जटिल दाँव पेंच जो कई बार बोझिल भी लगते हैं, क्योंकि यह Time Machine और future पे based है। पर इस खास event की वजह से संग्रहणीय हो जाती है, इसलिए reprint होने पर आप ध्रुव के फैन होने के नाते जरूर लें।

क्या आपने पढ़ी है यह श्रृंखला ?
___________________________________

संजय गुप्ता की पेशकश-
कथा एवं- चित्रांकन - Anupam Sinha
इंकिंग- जगदीश, नरेश, लक्ष्मीन, विनीत
इफैक्ट्स - साहिल, प्रवीण सिंह, शादाब, खुशीराम
डिजिटल कैलीग्राफी - अमित कठेरिया
संपादक - मनीष गुप्ता
सह संपादक- मंदार
_____________________________________





************************************************************ 

Super Commando Dhruva

Super Commando Dhruv

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.