SARPSATRA SERIES - Raj Comics review
सर्प सत्र (Comicbook size standard changed)
RCMG संख्या 2653 | कुल पेज - 44
मूल्य - 199 ₹ | कथा एवं चित्र - Anupam Sinha
इंकिंग- जगदीश | रंग सज्जा - भक्त रंजन
सुलेख- नितिश शर्मा | मुख पृष्ठ रंग सज्जा- प्रदीप सहरावत
2012 ..... 2021
9 साल का इंतजार!
जो नागराज के फन्ने ख़ाँ वाले फैन हैं मेरी तरह, वो समझ रहे होंगे मैं क्या कहना चाहता हूँ।
अनुपम सिन्हा जी द्वारा कृत नागराज (जहर series से) की वापसी...
जिसको हम विदेशी प्रणाली पे चलते हुये अब विश्वरक्षक नागराज कहने लगे | मैं और आप कितना ज्यादा इतंजार कर रहे थे इस कॉमिक्स के आने का,
पर क्या यह उस मानक पर खरी उतरी?
चलिए मैं अपने विचार रखता हूँ, आप चाहें तो कमेंट में अपने विचार रखें।
One liner - सर्प सत्र- "सफर की सिर्फ शुरुआत है ये"
आजकल हिंदी कॉमिक्स के पेजेस इतने कम और दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि जी में आता है series खत्म हो, तभी जा के कॉमिक्स लूँ पर मोह बचपन का ऐसा है कि खुद को रोके भी तो कैसे!
बहुत अच्छी बात यह लगी कि जहाँ सब कुछ रुका था, छूटा था, कहानी वहीं से आगे बढ़ते हुए दिखाई दी।
सर्प सत्र को पढ़ने के लिए मैंने अपना सफर वहीं से शुरू किया जहां अनुपम सर ने हमें छोड़ा था - " ड्रैगन किंग" |
काफी कुछ भूल गए हैं हम सब, 2012 में मात्र 90 रुपये में आई 94 पेजों में लिखी गयी 1 shot कॉमिक्स (जो कि अब के समय में सपना है जैसे) - ड्रैगन किंग पढ़ें
और ना केवल ड्रैगन किंग बल्कि मेरे सुझाव से चलें तो तौसी जो अब लेखकों की पहली पसंद बन गया है जैसे, उसकी शुरुआत की चार कॉमिक्स भी इसके पहले जरूर पढ़ें ताकि एकाएक तौसी के आपके दिमाग और कॉमिक्स में प्रकट होने से पहले एक रूपरेखा बन जाये कि आखिर तौसी है क्या/कौन..
◆TC 0003 इच्छाधारी सांप (भाग 1)
● नागराज और तौसी का भिडंत? क्या वाकई?
क्या पढ़ी है आपने तौसी की पुरानी कॉमिक्स, अगर हाँ तो महाबली तौसी, महाबली होते हुए भी नागराज के सामने तो एक मायावी नाग जितना ही ताकतवर है, फिर कैसा मेल? (तौसी का शक्ति आँकलन करें आप चित्र संख्या 02 से 😅)
पर शायद अनुपम जी अभी इस पात्र को और explore करेंगे..
● इस कॉमिक्स का सबसे मजबूत भाग जो मुझे लगा वो था हर पेज पे कुछ ना कुछ नया रहस्य, चार भाग में भी खत्म होना मुझे तो बड़ा मुश्किल लगता है इसका, यह पहली कॉमिक्स तो कुछ किरदारों और रहस्यों का आगमन मात्र है।
●कॉमिक्स अगर आप पुराने references ले के पढ़ी है तो आपको बहुत रोचक लगेगी, कुछ लोग जो इसे मात्र तौसी की आशिकी का एक और चैप्टर कह रहे हैं ऐसा नहीं है। हाँ कहानी गढ़ी जरूर उस पे गयी है ऐसा लगता है, पर है यह नागों की बड़ी जबरदस्त दास्तान है जो आने वाले समय में बहुत से रहस्य उजागर करेगी ही करेगी।
आश्चर्य की बात ये कि reference लेने के लिए दुबारा ड्रैगन किंग पढ़ी थी और दूसरी बार में मुझे ड्रैगन किंग सर्प सत्र से कई गुना ज्यादा अच्छी लग गयी, हर मामले में 😅
●कहानी में अभी से ही पात्रों की झड़ी लगनी शुरू हो गयी है पर नागमणि सिर्फ 2 पेज में ही अपनी सबसे ज्यादा छाप छोड़ने में कामयाब रहा है और नागराज, नागमणि में बीच का शब्द द्वंद मजेदार है।
■अब आते हैं इसके सबसे बोझिल हिस्सों पे-
कवर पेज- कुछ कॉमिक्स के कवर को देखते ही लगता है ये कॉमिक्स तो लेनी ही पड़ेगी ये वाली।
सर्प सत्र के कवर से कई गुना बेहतर ड्रैगन किंग और आदम के कवर थे।
मूल्य - 199 ₹ | कथा एवं चित्र - Anupam Sinha
इंकिंग- जगदीश | रंग सज्जा - भक्त रंजन
सुलेख- नितिश शर्मा | मुख पृष्ठ रंग सज्जा- प्रदीप सहरावत
2012 ..... 2021
9 साल का इंतजार!
जो नागराज के फन्ने ख़ाँ वाले फैन हैं मेरी तरह, वो समझ रहे होंगे मैं क्या कहना चाहता हूँ।
अनुपम सिन्हा जी द्वारा कृत नागराज (जहर series से) की वापसी...
जिसको हम विदेशी प्रणाली पे चलते हुये अब विश्वरक्षक नागराज कहने लगे | मैं और आप कितना ज्यादा इतंजार कर रहे थे इस कॉमिक्स के आने का,
पर क्या यह उस मानक पर खरी उतरी?
चलिए मैं अपने विचार रखता हूँ, आप चाहें तो कमेंट में अपने विचार रखें।
One liner - सर्प सत्र- "सफर की सिर्फ शुरुआत है ये"
आजकल हिंदी कॉमिक्स के पेजेस इतने कम और दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि जी में आता है series खत्म हो, तभी जा के कॉमिक्स लूँ पर मोह बचपन का ऐसा है कि खुद को रोके भी तो कैसे!
बहुत अच्छी बात यह लगी कि जहाँ सब कुछ रुका था, छूटा था, कहानी वहीं से आगे बढ़ते हुए दिखाई दी।
सर्प सत्र को पढ़ने के लिए मैंने अपना सफर वहीं से शुरू किया जहां अनुपम सर ने हमें छोड़ा था - " ड्रैगन किंग" |
नागराज के शरीर में नागदंत के विष का विलय, जिससे नागराज की चमत्कारी सुपरमैन शक्तियों का प्रकट होना और उन्हीं शक्तियों का धीरे धीरे लोप होना, याद है कुछ? (चित्र 01 देखें)
काफी कुछ भूल गए हैं हम सब, 2012 में मात्र 90 रुपये में आई 94 पेजों में लिखी गयी 1 shot कॉमिक्स (जो कि अब के समय में सपना है जैसे) - ड्रैगन किंग पढ़ें
और ना केवल ड्रैगन किंग बल्कि मेरे सुझाव से चलें तो तौसी जो अब लेखकों की पहली पसंद बन गया है जैसे, उसकी शुरुआत की चार कॉमिक्स भी इसके पहले जरूर पढ़ें ताकि एकाएक तौसी के आपके दिमाग और कॉमिक्स में प्रकट होने से पहले एक रूपरेखा बन जाये कि आखिर तौसी है क्या/कौन..
◆TC 0003 इच्छाधारी सांप (भाग 1)
◆TC 0006 इच्छाधारी सांप का इंतकाम (भाग 2)
◆TC0010 तौसी और धरती के शैतान (भाग 3)
◆TC0015 अप्सरा का बदला - (भाग 4)
◆TC0010 तौसी और धरती के शैतान (भाग 3)
◆TC0015 अप्सरा का बदला - (भाग 4)
क्या पढ़ी है आपने तौसी की पुरानी कॉमिक्स, अगर हाँ तो महाबली तौसी, महाबली होते हुए भी नागराज के सामने तो एक मायावी नाग जितना ही ताकतवर है, फिर कैसा मेल? (तौसी का शक्ति आँकलन करें आप चित्र संख्या 02 से 😅)
पर शायद अनुपम जी अभी इस पात्र को और explore करेंगे..
● इस कॉमिक्स का सबसे मजबूत भाग जो मुझे लगा वो था हर पेज पे कुछ ना कुछ नया रहस्य, चार भाग में भी खत्म होना मुझे तो बड़ा मुश्किल लगता है इसका, यह पहली कॉमिक्स तो कुछ किरदारों और रहस्यों का आगमन मात्र है।
●कॉमिक्स अगर आप पुराने references ले के पढ़ी है तो आपको बहुत रोचक लगेगी, कुछ लोग जो इसे मात्र तौसी की आशिकी का एक और चैप्टर कह रहे हैं ऐसा नहीं है। हाँ कहानी गढ़ी जरूर उस पे गयी है ऐसा लगता है, पर है यह नागों की बड़ी जबरदस्त दास्तान है जो आने वाले समय में बहुत से रहस्य उजागर करेगी ही करेगी।
आश्चर्य की बात ये कि reference लेने के लिए दुबारा ड्रैगन किंग पढ़ी थी और दूसरी बार में मुझे ड्रैगन किंग सर्प सत्र से कई गुना ज्यादा अच्छी लग गयी, हर मामले में 😅
●इस कॉमिक्स का मेरा सबसे पसंदीदा फ्रेम एक फुल पेज का है जिसे रचयिता ने उस मुकाम पे नहीं पहुँचाया जितना उनकी पुरानी कॉमिक्स में उनका काम दिखा करता था, यह फ्रेम आप कॉमिक्स पढ़ के समझिएगा जहां नागराज अपने महानगर के सफर के अतीत में गोता मारता है और उसके पीछे उसे उस से टकराये सारे नकारात्मक पात्र दिखते हैं।
यह फ्रेम राज कॉमिक्स इतिहास का सबसे बेहतर फ्रेम बन सकता था पर औसत से भी नीचे चित्रकारी दिखी इस पेज पे।
पूरी कॉमिक्स में कुछ गिने चुने फ्रेम ही औसत से थोड़े अच्छे हैं मेरे जैसे पुराने चावल के लिए 😅 (फ्रेम03 -फ्रेम 08 देखें, जिनमें से नागराज का इस कॉमिक्स में first appearance भी प्रभावकारी नहीं बना है फ्रेम 06)
यह फ्रेम राज कॉमिक्स इतिहास का सबसे बेहतर फ्रेम बन सकता था पर औसत से भी नीचे चित्रकारी दिखी इस पेज पे।
पूरी कॉमिक्स में कुछ गिने चुने फ्रेम ही औसत से थोड़े अच्छे हैं मेरे जैसे पुराने चावल के लिए 😅 (फ्रेम03 -फ्रेम 08 देखें, जिनमें से नागराज का इस कॉमिक्स में first appearance भी प्रभावकारी नहीं बना है फ्रेम 06)
■अब आते हैं इसके सबसे बोझिल हिस्सों पे-
कवर पेज- कुछ कॉमिक्स के कवर को देखते ही लगता है ये कॉमिक्स तो लेनी ही पड़ेगी ये वाली।
सर्प सत्र के कवर से कई गुना बेहतर ड्रैगन किंग और आदम के कवर थे।
बड़ा साइज- मुझे नहीं पसंद आया, मुझे पुराने standard size के कॉमिक्स ही पसंद हैं। रखरखाव में भी कोई परेशानी नहीं होती और 2 दिन में मुझे कॉमिक्स का कवर हल्का मुड़ता हुआ सा दिख रहा है बड़े आकार की वजह से। क्या आपको लगा ऐसा?
चित्र बहुत अच्छे बने हों तो standard size की कॉमिक्स भी enough है उनका आनंद लेने के लिए।
कहानी में जब असली रंग दिखना शुरु होता है,सेज सज जाती है, मैदान जम जाता है तो कॉमिक्स खत्म 🙄
चित्र बहुत अच्छे बने हों तो standard size की कॉमिक्स भी enough है उनका आनंद लेने के लिए।
कहानी में जब असली रंग दिखना शुरु होता है,सेज सज जाती है, मैदान जम जाता है तो कॉमिक्स खत्म 🙄
बड़ी लिखें, ज्यादा समय लें और पेज के लिए और पैसे लें लें 😅 पर ऐसा ना करें भाई..
वैसे RCMG जितनी तेजी से काम करती है उस हिसाब से अगला भाग सर्पद्वंद हमें अगस्त तक मिल जाना चाहिए जैसा कि अनुपम जी ने भी अपने Live session में भी कहा है।
बात करते हैं चित्रकारी की,
जब आपने किसी टॉप शेफ का बनाया एक से एक लजीज व्यंजन कई सालों तक चखा हो और फिर वही शेफ आपको ऐसा व्यंजन देने लगे जिसमें स्वाद तो हो पर पहले वाली बात न हो तो आपको कैसा लगेगा?
ठीक वैसा, जैसा मुझे अब अनुपम सर की चित्रकथा देख के लगता है।
मैं वापिस से त्रिफना देखना चाहता हूं, ध्रुव हत्यारा है जैसे चित्र देखना चाहता हूँ जिनके एक-एक फ्रेम आंख में जैसे बस जाएं, हर फ्रेम की ड्राइंग प्रैक्टिस करने का जी करे।
कुछ ऐसे नागराज के फुल फ्रेम दिखें जिसकी फोटो लेकर मोबाइल वालपेपर लगाने का जी करे।
पर 199 रुपये खर्च करने के बाद भी मुझे अब वह संतुष्टि नहीं मिल रही 🙄
वैसे RCMG जितनी तेजी से काम करती है उस हिसाब से अगला भाग सर्पद्वंद हमें अगस्त तक मिल जाना चाहिए जैसा कि अनुपम जी ने भी अपने Live session में भी कहा है।
बात करते हैं चित्रकारी की,
जब आपने किसी टॉप शेफ का बनाया एक से एक लजीज व्यंजन कई सालों तक चखा हो और फिर वही शेफ आपको ऐसा व्यंजन देने लगे जिसमें स्वाद तो हो पर पहले वाली बात न हो तो आपको कैसा लगेगा?
ठीक वैसा, जैसा मुझे अब अनुपम सर की चित्रकथा देख के लगता है।
मैं वापिस से त्रिफना देखना चाहता हूं, ध्रुव हत्यारा है जैसे चित्र देखना चाहता हूँ जिनके एक-एक फ्रेम आंख में जैसे बस जाएं, हर फ्रेम की ड्राइंग प्रैक्टिस करने का जी करे।
कुछ ऐसे नागराज के फुल फ्रेम दिखें जिसकी फोटो लेकर मोबाइल वालपेपर लगाने का जी करे।
पर 199 रुपये खर्च करने के बाद भी मुझे अब वह संतुष्टि नहीं मिल रही 🙄
मैं अनुपम जी की, अनुपम जी से ही तुलना कर रहा हूँ और अतीत के अनुपम सिन्हा जी मुझ पर अब तक हावी हैं।
पर यह बात सबके लिए लागू नहीं होती, आपको यह चित्रांकन भी पसंद आ सकता है। मुझे नहीं आया।
पर यह बात सबके लिए लागू नहीं होती, आपको यह चित्रांकन भी पसंद आ सकता है। मुझे नहीं आया।
इन सब के बावजूद भी, RCMG की पहली नई कॉमिक्स सर्प सत्र ही होनी चाहिए थी, आजादी की ज्वाला मुझे इस कॉमिक्स के आगे skip करने लायक लगी।
SARPSATRA SERIES - Raj Comics
🔲 क्यों लें -
1 liner - (विश्वरक्षक) नागराज की वापसी है, लेनी ही होगी, skip करना बिलकुल नहीं बनता।
1 liner - (विश्वरक्षक) नागराज की वापसी है, लेनी ही होगी, skip करना बिलकुल नहीं बनता।
🔲 क्यों ना लें -
अगर आप इस एक अकेली कॉमिक्स में काफी कहानी की उम्मीद कर रहें हैं और कुछ त्रिफना या समकालीन series जैसे चित्रों की उम्मीद में हैं, 199 रुपये खर्चने के बाद।
अगर आप इस एक अकेली कॉमिक्स में काफी कहानी की उम्मीद कर रहें हैं और कुछ त्रिफना या समकालीन series जैसे चित्रों की उम्मीद में हैं, 199 रुपये खर्चने के बाद।
🔲 मेरी सलाह-
सीमित प्रति तो नहीं होनी चाहिए क्योंकि नई कॉमिक्स है इसलिए restock होगा, नागराज को follow करते हैं तो तुरंत ले लें
सीमित प्रति तो नहीं होनी चाहिए क्योंकि नई कॉमिक्स है इसलिए restock होगा, नागराज को follow करते हैं तो तुरंत ले लें
अन्यथा
series खत्म होने पे collector's edition का प्रचलन तो है ही। 😅✌️
series खत्म होने पे collector's edition का प्रचलन तो है ही। 😅✌️
"सर्प-द्वंद"
बेसब्री से अगले भाग के इन्तेजार में|
आपका कॉमिक्स वाला दोस्त-
बेसब्री से अगले भाग के इन्तेजार में|
आपका कॉमिक्स वाला दोस्त-
Indian.ComicsTuber
🔻Purchasing Link🔻
https://gkcarts.com/SARPSATRA?tracking=61cef30a498ae
🔺
🔻Purchasing Link🔻
https://gkcarts.com/SARPSATRA?tracking=61cef30a498ae
🔺